Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

Pariksha Pe Charcha 2025: बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 का आठवां संस्करण 10 फरवरी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में होने जा रहा है. इस बार यह कार्यक्रम पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और दिलचस्प होने जा रहा है. कारण कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनूठी बातचीत का हिस्सा बनने के लिए लाखों नहीं बल्कि करोड़ों छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है. वहीं इस बार परीक्षा पे चर्चा 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु (Sadhguru), बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम (Mary Kom) और भारतीय पैरालंपिक शूटिंग पद्मश्री सम्मानित खिलाड़ी अवनी लेखरा भी शिरकत करेंगी.



परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए चयनित 2500 स्टूडेंट को प्रधानमंत्री मोदी के साथ लाइव होने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण देशभर में शिक्षा मंत्रालय की साइज, फेसबुक पेज, एक्स हैंडल, यू-ट्यूब चैनल आदि माध्यमों से किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के साथ न सिर्फ संवाद करेंगे, जहां वे उनके सवालों के जवाब भी देंगे. इस कार्यक्रम में पूछे जाने वाले उन पांच सवालों के बारे में जानिए जो छात्र पीएम मोदी से पूछ सकते हैं-

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

प्रश्न 1: कई छात्र माता-पिता की अपेक्षाओं के कारण किसी विशेष स्ट्रीम या करियर को चुनने के दबाव को महसूस करते हैं. हम अपने माता-पिता को निराश किए बिना अपनी रुचियों को प्रभावी ढंग से उन्हें कैसे बता सकते हैं?

प्रश्न 2: लंबे समय तक पढ़ाई करने और स्क्रीन पर बहुत ज्यादा समय बिताने से अक्सर थकान और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं. परीक्षा के मौसम में छात्र अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत को बनाए रखने के लिए कौन सी व्यावहारिक आदतें अपना सकते हैं?

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

प्रश्न 3: स्कूल, कोचिंग, स्व-अध्ययन और व्यक्तिगत समय के बीच संतुलन बनाना छात्रों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. क्या आप समय का प्रभावी प्रबंधन करने और दैनिक दिनचर्या बनाने के लिए कुछ व्यावहारिक रणनीतियां साझा कर सकते हैं?

प्रश्न 4: असफलता का डर अक्सर छात्रों को साहसिक कदम उठाने से रोकता है. हम इस डर पर कैसे काबू पा सकते हैं और आत्मविश्वास से भरी, जोखिम लेने वाली मानसिकता कैसे विकसित कर सकते हैं?

प्रश्न 5: अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बावजूद, हर छात्र शीर्ष अंक प्राप्त नहीं कर पाता है. छात्र अपने रिजल्ट को स्वीकार करना और भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को फ्लेक्सिबल बनाना कैसे सीख सकते हैं?

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!