जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के जावलपुर गांव के खेत में बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिली है. मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं हुई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
दरअसल, जावलपुर के डबरी के पास खेत में बुजुर्ग का शव मिला है. बदबू आने पर लोगों को पता चला, फिर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की है, जहां मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस द्वारा उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.