जांजगीर-चाम्पा. नशे की हालत में घर घुसकर अश्लील गाली-गलौज कर दरवाजा को लात मारकर तोड़ने वाले आरोपी देवर रामेश्वर राठौर को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी रामेश्वर राठौर के खिलाफ BNS की धारा 296, 351(3), 333 के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, महंत गांव की देवकुमारी राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27 जनवरी को वह और उसकी बहु घर में थी. उसी समय उसका देवर रामेश्वर राठौर, शराब के नशे में घर में घुसकर चाकू लेकर गाली-गलौज की और दरवाजे को लात मारकर तोड़ दिया था. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. नवागढ़ पुलिस ने आरोपी देवर रामेश्वर राठौर को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.