Janjgir News : 11केवी तार की चपेट में आया धुमाल, हादसे में 1 ग्रामीण की मौत, धुमाल संचालक और कर्मचारी झुलसे, धुमाल संचालक बिलासपुर रेफर, घायल कर्मचारी का जिला अस्पताल में इलाज जारी, …ऐसे हुई घटना… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के जर्वे गांव में 11 केवी तार के करंट की चपेट में धुमाल आ गया और हादसे में 1 ग्रामीण राजू साहू की मौत हो गई है, वहीं धुमाल का संचालक और कर्मचारी झुलस गए हैं. धुमाल के संचालक अमर बघेल को गम्भीर स्थिति होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं झुलसे कर्मचारी गजेंद्र गुजरतिया का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

दरअसल, कनई गांव से बारात जर्वे गांव पहुंची थी, वहीं चाम्पा से धुमाल पार्टी आई थी. जर्वे के पंचायत भवन के पास धुमाल बज रहा था. इस दौरान धुमाल के ऊपर लाइट नहीं जल रही थी और उसे ठीक करने एक कर्मचारी ऊपर चढ़ा, फिर वह कम ऊंचाई से गुजरे 11केवी तार की चपेट में आ गया, वहीं धुमाल संचालक अमर बघेल के साथ ही नीचे खड़े ग्रामीण राजू साहू भी करंट की चपेट में आ गया और ग्रामीण राजू साहू की मौत हो गई, वहीं धुमाल संचालक और कर्मचारी झलसे हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं जर्वे गांव में खुशी, मातम में बदल गई.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

error: Content is protected !!