JanjgirChampa Accident Death : ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, हादसे में 17 साल के लड़के की मौत, पीछे बैठा युवक घायल

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा में ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 17 साल के लड़के की मौत हो गई, वहीं 21 साल युवक घायल हुआ है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिर्रा पुलिस ने लोगों को समझाइश दी, इसके बाद मामला शांत हुआ. घटना के बाद घटनाकारित ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है.



इसे भी पढ़े -  Nawagarh Death : हरियाणा से काम करके मामा घर आए युवक की नहर में डूबने से हुई मौत, पिता के साथ नहाने गया था युवक, उदयभाठा गांव में हुई घटना

दरअसल, देवरानी गांव का हरीश कुमार और अर्जुन महंत, मोबाइल रिपेयर कराने बाइक से जा रहे थे. बिर्रा चौक पर ट्रैक्टर ने कुचल दिया. यहां 17 साल के लड़के हरीश कुमार की मौत हो गई. पीछे बैठे युवक अर्जुन महंत को चोट आई है. उसे बम्हनीडीह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : साइबर टीम की कार्रवाई पर उठे सवाल, रकम जब्ती के मामले ने तूल पकड़ा, SP ने चाम्पा SDOP को जांच के निर्देश दिए, पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, ये है पूरा मामला...

error: Content is protected !!