जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत की सदस्य संतोषी मनोज रात्रे ने शपथ ली. मीडिया से चर्चा में कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. जनता ने जिस भरोसे के साथ जीत दिलाई है, उस पर खरा उतरने हरसम्भव कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि छग और केंद्र में भाजपा की सरकार है, वहीं जिला पंचायत में भी बीजेपी को जीत मिली है. निश्चित ही ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास तेजी से होगा और लोगों को लाभ होगा.