अकलतरा. बनाहिल गांव में स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में ‘कवि सम्मेलन, होली का रंगारंग कार्यक्रम’ आयोजित हुआ.
महाविद्यालय के सचिव अंकित जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन में अकलतरा के कवि बंशीधर मिश्रा, बालको कोरबा के हीरामणि वैष्णव, सीपत बिलासपुर के शरद यादव और भटगांव के दाता दीवाना ने अपनी कविता और हास्य व्यंग्य से समां बांधा.