Sakti FIR : नन्दौरकला गांव में वेल्डर से 3 लोगों ने मारपीट की, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के नन्दौरकला गांव में वेल्डर से 3 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



दरअसल, नन्दौरकला गांव के राजेन्द्र पूरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वेल्डर का काम करता है. उसके घर के सामने धन्नू केंवट, रधु सतनामी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे चोट आई है. इधर, पुलिस ने मारपीट करने वाले धन्नू केंवट, रधु सतनामी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : प्रतियोगिता में बलौदा ब्लॉक के बिहान क्रेडरों ने मारी बाजी, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स खोखरा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित

error: Content is protected !!