Korba News : महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा प्रवास 16 एवं 17 मार्च को, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल… डिटेल में पढ़िए…

कोरबा. छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका 16 एवं 17 मार्च को कोरबा प्रवास पर रहेंगे।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, महामहिम राज्यपाल रमेन डेका 16 मार्च को प्रातः 11.30 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर से प्रस्थान कर अपरान्ह 13.30 बजे एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुंचेंगे एवं लंच करेंगे। वे अपरान्ह 3.30 बजे कावेरी भवन से प्रस्थान कर 4.30 बजे बुका रिसोर्ट पहुंचेंगे एवं भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात वे एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Bike Accident : अफरीद गांव में 2 बाइक में टक्कर, दोनों बाइक सवार को आई गम्भीर चोट, चाम्पा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती

महामहिम राज्यपाल श्री डेका 17 मार्च को प्रातः 9.45 बजे कावेरी भवन से प्रस्थान कर 10 बजे कलेक्टर आफिस कोरबा के सभाकक्ष पहुंचेंगे। वे यहां एक पेड़ मॉं के नाम पोैधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे कलेक्टर आफिस से प्रस्थान कर 12.10 बजे सीएसईबी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे एवं लंच करेंगे। वे 3 बजे जांजगीर-चांपा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Arrest : पिस्टल से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस, फिर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

error: Content is protected !!