Akaltara News : नरियरा के शासकीय कन्या हाईस्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया, वृक्षों में लगाया गया QR कोड, स्कैन करने से वृक्षों के बारे में मिली जानकारी

अकलतरा. नरियरा गांव के शासकीय कन्या हाई स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. जहां सबसे पहले वृक्षों में QR कोड लगाया गया, फिर छात्राओं को मोबाइल स्कैन करना सीखाया गया. इसके माध्यम से छात्राओं को वृक्षों का वैज्ञानिक नाम, प्रचलित नाम, उपयोग, औषधि गुणों आदि की जानकारी मिली.



इसके अलावा छात्राओं को अपने घरों एवं आसपास के लोगों को वृक्ष लगाने, वृक्षों को सुरक्षित रखने, विभिन्न गुणों के बारे में जानकारी देने की बात कही गई. साथ ही, लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया, जिससे सभी लोगों के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने 50 नग नशीली सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त, कोरबा का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी

error: Content is protected !!