JanjgirChampa News : बुजुर्ग के निधन के बाद परिवार ने दी अनोखे तरीके से अंतिम विदाई, पोते ने गाया ‘चोला माटी के राम’, भजन-कीर्तन के साथ निकाली गई अंतिम यात्रा, अनोखे तरीके की अंतिम यात्रा की खूब चर्चा, संगीत से जुड़ा है मधुकर परिवार

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के अमोरा गांव में बुजुर्ग महिला फिरतीन बाई के निधन के बाद परिवार ने उन्हें अनोखे तरीक़े से अंतिम विदाई दी. पोते ललित और आभाष मधुकर ने ‘चोला माटी के राम’ गीत गाया, साथ ही, भजन-कीर्तन के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई. अनोखे तरीके की इस अंतिम यात्रा की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है. मधुकर परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है और सभी धार्मिक आयोजनों में भजन-कीर्तन करते आ रहे है. नवरात्र में परिवार की सक्रिय भूमिका रहती है. इस तरह बुजुर्ग महिला के निधन के बाद सम्मान में ‘चोला माटी के राम’ गाते हुए अंतिम विदाई दी गई. मधुकर परिवार की इस अनोखी कोशिश की खूब चर्चा है.



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Arrest : वीडियो कैमरा की चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख का है कैमरा, बाइक भी जब्त, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!