Janjgir Big News : सिविल सर्जन ऑफिस में लगी आग, दस्तावेज जले, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, आगजनी के बाद उठे सवाल ?

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिविल सर्जन ऑफिस के कमरे नम्बर 4 और 3 में आग लग गई. आगजनी से जीवन दीप समिति, NHM और जननी सुरक्षा योजना के दस्तावेज और बिल बाउचर के जलने की बात सामने आई है. आगजनी के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए पीछे के शटर को भी तोड़ा गया.



फिलहाल, आगजनी की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन सिविल सर्जन ऑफिस अभी जिस तरह से सुर्खियों में है, इसके बाद सवाल खड़े हो गए हैं ? सिविल सर्जन ऑफिस के अफसर ने जांच की बात कही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

दरअसल, रात 3 बजे सिविल सर्जन ऑफिस से धुआं उठा. इसके बाद जिला अस्पताल के मरीजों ने स्टाफ को बताया. फिर फायर ब्रिगेड और सिविल सर्जन के अधिकारी-कर्मचारियों को जानकारी दी गई. फिर सिविल सर्जन ऑफिस की बिजली सप्लाई को बंद किया गया और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. फिलहाल, कमरे नम्बर 4 और 3 में रखे जीवन दीप समिति, NHM और जननी सुरक्षा योजना के दस्तावेज और बिल बाउचर के जलने की बात सामने आई है. हालांकि, आगजनी के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं ?

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

error: Content is protected !!