Janjgir Fraud Arrest : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, फरार आरोपी की हुई गिरफ्तारी, 2 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी मुकेश आदित्य को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी युवक, नवागढ़ क्षेत्र के केरा गांव का रहने वाला है. पुलिस द्वारा प्रकरण के 2 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले की चुकी है.



पुलिस के मुताबिक, रविदास चौक जांजगीर निवासी देवनारायण कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बुधराम भारद्वाज, जुज्ज़ावारापु श्रीनिवास एवं मुकेश आदित्य ने आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से 8 लाख रुपये की ठगी की है. रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद 2 आरोपी बुधराम भारद्वाज, जुज्ज़ावारापु श्रीनिवास की गिरफ्तारी की गई थी और आरोपी मुकेश आदित्य फरार था, जिसकी गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Arrest : पिस्टल से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस, फिर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

error: Content is protected !!