JanjgirChampa Fire : धान की फसल कटाई करते वक्त हार्वेस्टर में अचानक आग लगी, ड्राइवर और आसपास के लोग जान बचाकर भागे

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के बुड़ेना गांव में खेत में धान की फसल कटाई करते वक्त हार्वेस्टर में अचानक आग लग गई. आगजनी के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया और ड्राइवर के साथ ही आसपास मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.



दअरसल, बुड़ेना गांव में किसान के खेत मे धान की कटाई हो रही थी. इस दौरान डीजल टैंक में नीचे सीटीओ में आग लग गई और कुछ ही देर में आग भीषण हो गई. आगजनी के बाद मौके से सभी दूर भागे. राहत की बात रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया. आग से हार्वेस्टर जला है. सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!