जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने हत्या के 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला बिलारी गांव का है. विवाद में मामले के एक अन्य आरोपी को चोट आई है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. स्वस्थ होने के बाद पुलिस द्वारा उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
दरअसल, वीरेंद्र कुर्रे ने शादी की है और पहली पत्नी के 1 बेटा और दूसरी पत्नी के 2 बेटे हैं. जमीन के विवाद और SECL में नॉमिनी बनाने को लेकर 2 जून को विवाद हुआ और सौतेले 2 भाई राकेश कुर्रे, रामशंकर कुर्रे, मां कांति कुर्रे और पिता वीरेंद्र कुर्रे ने नरेश कुर्रे की चाकू-डंडे से हमला कर हत्या कर दी. वारदात के बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. फिर 4 आरोपी राकेश कुर्रे, रामशंकर कुर्रे, कांति कुर्रे और वीरेंद्र कुर्रे को हिरासत में लिया. इसके बाद चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.