JanjgirChampa Big Arrest : सील हुए 3 चेन माउंटेन का ताला तोड़कर रेत उत्खनन करने का मामला, बिर्रा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने दर्ज किया था एफआईआर, महानदी में कर रहे थे रेत का उत्खनन

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने आरोपी 3 रेत माफिया राजेन्द्र तेंदुलकर, रंजीत साहू, गनपत बघेल को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के बिर्रा पुलिस ने BNS की धारा 305 ( e ) के तहत जुर्म दर्ज किया है. मामला करही गांव का है. दरअसल, महानदी में रेत के उत्खनन करते 3 चेन माउंटेन पकड़ी गई थी, जिसका ताला तोड़कर दबंगई करते, प्रशासन को मुंह चिढ़ाते ताला और सील को तोड़कर चेन माउंटेन से रेत का उत्खनन किया जा रहा था.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Accident : बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया, 5 गम्भीर लोग बिलासपुर रेफर, अलग-अलग जगह लोगों को कुचला... डिटेल में पढ़िए...

मामले के तूल पकड़ने के बाद उच्च अफसरों से शिकायत पहुंची थी, जिसके बाद सक्ती के खनि निरीक्षक ने बिर्रा थाना में 3 लोगों राजेन्द्र तेंदुलकर, रंजीत साहू, गनपत बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद, 3 आरोपियों राजेन्द्र तेंदुलकर, रंजीत साहू, गनपत बघेल को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : खुद को सेना का जवान बताकर मारपीट, घटना CCTV में कैद, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, चाम्पा पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!