Sakti Fraud Arrest : सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला CAF आरक्षक गिरफ्तार, 3 लोगों से आरक्षक ने की 12 लाख 40 हजार रुपये की ठगी, डभरा पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. डभरा पुलिस ने 3 लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने वाले CAF आरक्षक दुर्गेश चंद्रा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



पुलिस के अनुसार, डभरा थाना क्षेत्र के दिलेश्वर बरेठ सहित अन्य 2 लोगों को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ दुर्गेश चंद्रा ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर झांसा में लिया था और मंत्रालय में अपनी पहुंच बताकर छात्रावास अधीक्षक, मंत्रालय में सहायक ग्रेड 2 एवं चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख 40 हजार की ठगी की थी. आरोपी आरक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

जांच के बाद डभरा पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरक्षक दुर्गेश चंद्रा को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!