Janjgir Accident : गौद गांव में पिकअप और बाइक में हुई भिड़ंत, बाइक सवार युवक के पैर में आई चोट, महिला का भी टूटा पैर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के गौद गांव में पिकअप और बाइक में भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक और महिला को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए डायल 112 ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल युवक और महिला केवा गांव के रहने वाले हैं. पिकअप चालक गौतम गोंड़, बम्हनीडीह का रहने वाला है.



दरअसल, केवा निवासी बाइक सवार युवक रोहन केंवट और महिला पांचो बाई, गौद के पास पहुंचे थे कि पिकअप से भिड़ंत हो गई. इसकी वजह से बाइक सवार युवक के पैर में चोट आई है, वहीं महिला पांचो बाई का पैर टूट गया है. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!