JanjgirChampa News : …जब शिक्षिका की भूमिका में भी नजर आई जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी

जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी द्वारा शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. यहां वे शिक्षिका की भूमिका में भी नजर आई और बच्चों को पढ़ाया. साथ ही, बच्चों को मोटिवेट भी किया. आपको बता दें, जिला पंचायत की अध्यक्ष, पेशे से इंजीनियर हैं.



इस दौरान अध्यक्ष ने कोटमीसोनार के शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला बाजार पारा, करहीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला, भैंसतरा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सबरिया डेरा एवं बुचीहरदी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

इस दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन, शिक्षा में गुणवत्ता लाने शिक्षकों का निर्देश दिए. कुछ स्कूलों में पुस्तक वितरण नही होने पर तत्काल बीइओ अकलतरा को पुस्तक वितरण कराने निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में कोई समझौता नहीं होगा.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

error: Content is protected !!