Champa Attack Arrest : धारदार हथियार से हमला कर फरार आरोपी को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने धारदार हथियार से हमला कर फरार आरोपी कोगिरफ्तार किया है. आरोपी 7 माह से जगह बदल-बदलकर रह रहा था. आरोपी का नाम रंगचंद उर्फ राजा साहू है और वह चांपा का निवासी है.



पुलिस के मुताबिक, चाम्पा के दिनेश केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने चाम्पा के हनुमान धारा गया था, जहां शाम 04 बजे के करीब सभी खाना खाकर बैठे थे तभी आरोपी राजा साहू ने पीड़ित को पानी लाने के लिए बोला, जब पीड़ित में पानी लाने से मना किया तो आरोपी
तैश में आ गया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा, गिर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार यह और आज चाम्पा के मोहल्ले में चाकू लेकर घुम रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  अमर सुल्तानिया ने ओडिशा प्रांत में किया एक दिवसीय संगठनात्मक दौरा, युवा शक्ति और सामाजिक सरोकारों से भरा रहा कार्यक्रम

error: Content is protected !!