जांजगीर-चाम्पा. कोटमीसोनार गांव की डबरी में 2 फीट का मगरमच्छ मिला है, जिसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है. गांव में आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है. इसी हफ्ते खेत में 2 मगरमच्छ मिले थे, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था. कोटमीसोनार में छग का पहला क्रोकोडायल पार्क है, जहां 4 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है.
दरअसल, कोटमीसोनार गांव की डबरी में लोगों ने 2 फ़ीट के मगरमच्छ को देखा, फिर लोगों ने उसका रेस्क्यू किया और क्रोकोडायल पार्क में मगरमच्छ को शिफ्ट किया गया है. कोटमीसोनार गांव में जिसे भी खुले में घूमते मगरमच्छ मिलता है, वह क्रोकोडायल पार्क में ले जाकर छोड़ देता है.