JanjgirChampa Crocodile : कोटमीसोनार गांव की डबरी में 2 फीट का मगरमच्छ मिला, इसी हफ्ते खेत में मिला था 2 मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया

जांजगीर-चाम्पा. कोटमीसोनार गांव की डबरी में 2 फीट का मगरमच्छ मिला है, जिसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है. गांव में आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है. इसी हफ्ते खेत में 2 मगरमच्छ मिले थे, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था. कोटमीसोनार में छग का पहला क्रोकोडायल पार्क है, जहां 4 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : कलेक्टर और एसपी को किसान स्कूल से जुड़ी महिलाओं ने पहनाई हर्बल राखी, भाजियों के बीज से बनाई गई राखी, अफसरों ने की तारीफ...

दरअसल, कोटमीसोनार गांव की डबरी में लोगों ने 2 फ़ीट के मगरमच्छ को देखा, फिर लोगों ने उसका रेस्क्यू किया और क्रोकोडायल पार्क में मगरमच्छ को शिफ्ट किया गया है. कोटमीसोनार गांव में जिसे भी खुले में घूमते मगरमच्छ मिलता है, वह क्रोकोडायल पार्क में ले जाकर छोड़ देता है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : शराब पीने के लिए रुपये की मांगकर मां से मारपीट करने वाला आरोपी बेटा किरारी गांव से गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!