जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के लिंगेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों की भीड़ जुटी. भगवान लिंगेश्वर के प्रति लोगों में बड़ी आस्था है और यहां मनोकामना पूरी होती है. यहां दर्शन से संतान प्राप्ति की बड़ी मान्यता है. स्वयम्भू लिंगेश्वर महादेव का आकार लगातार बढ़ते जा रहा है, यहां के महत्व को यह बताता है और इसीलिए लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. सावन सोमवार पर यहां मेला भी लगता है और छग के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.