JanjgirChampa News : भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बनाया जिलाध्यक्ष, गौ सेवा के प्रति निष्ठा को देखते संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

जांजगीर चांपा. भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उसे जांजगीर-चांपा जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्षों से गौ सेवा में सक्रिय नरेंद्र साहू अब संगठन की जिला इकाई का नेतृत्व करेंगे. गौ सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुये संगठन ने उन्हें यह पद सौंपा है, क्षेत्र में बधाइयों का तांता लगा हुआ है.



जीव सेवा समिति जांजगीर पिछले दो साल से नरेंद्र साहू द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें आसपास के गांव शहरों में निरंतर, पीड़ित, लाचार, बीमार, आंधी, एक्सीडेंटल घायल जख्मी गौवंश जीवों की सेवा उपचार रक्षा हेतु समर्पित संस्था है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Temple Thief : मंदिर में चोरों ने धावा बोला, दान पेटी को ले उड़े चोर, डॉग स्क्वायड पहुंचा, CCTV खंगाल रही पुलिस

इस सेवा के अंतर्गत गौ तस्करों को पकड़ा जाता हैं एवं कड़ी कार्रवाई की जाती है. अत्यधिक घायल पशुओं को ले जाकर भीमा तालाब स्थित गौशाला में रखकर उसके ठीक होने तक उपचार किया जाता है. ठीक होने के बाद गौ माता, कुत्तों, बंदरों को सुरक्षित जगहों में छोड़ दिया जाता है, जिससे वह अपनी जीवन निर्वाह स्वयं कर सके.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!