JanjgirChampa Attack Arrest : दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, दूसरे पक्ष के 5 आरोपी की भी हो चुकी है गिरफ्तारी, एक की गिरफ्तारी अभी बाकी…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. मामले में पामगढ़ पुलिस ने 1 आरोपी दिनेश राठौर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से तलवार को जब्त किया है. मामले में अन्य 2 आरोपी की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. इधर, दूसरे पक्ष के 5 आरोपी की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : शराब के नशे में स्कूल में घुसकर युवक ने गाली-गलौज कर सहायक शिक्षक को दी धमकी, शासकीय कार्य में किया बाधा उत्पन्न, युवक के खिलाफ मालखरौदा थाना में केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक, धाराशिव गांव में 21 जून को पुरानी रंजिश के चलते 2 पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवार सहित अन्य चीजों से हमला कर दिया था. घटना में दोनों पक्षों को चोट भी आई थी. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन अब भी कई आरोपी फरार हैं, जिनमें से 1 आरोपी दिनेश राठौर को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष का 1 आरोपी अब भी फरार है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पुरानी बस्ती में नागपंची के अवसर पर 'नगमत' का हुआ आयोजन, ...ये बड़ी मान्यता... दशकों से चली आ रही परम्परा...

error: Content is protected !!