जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी अमित महिपाल को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी तनौद गांव का रहने वाला है. महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.



दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तनौद गांव के अमित महिपाल, अपने घर की बाड़ी में महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा हुआ है. फिर पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी अमित महिपाल के कब्जे से साढ़े 6 लीटर महुआ शराब को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है.






