वेदांश यादव बने रेटेड चेस प्लेयर, अंडर-9 वर्ग में जांजगीर-चांपा जिले के पहले रेटेड प्लेयर बनने का किया गौरव हासिल

जांजगीर-चांपा. शतरंज की दुनिया में जिले का नाम रोशन करते हुए अंडर 9 वर्षीय खिलाड़ी वेदांश यादव ने विश्व शतरंज महासंघ (FIDE) से क्लासिकल रेटिंग प्राप्त की है। वे अंडर-9 आयु वर्ग में जिले के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित मान्यता अर्जित की है। फीडे के द्वारा 31 जुलाई को रेटिंग सूची जारी की है। वेदांश को फीडे द्वारा 1411 की क्लासिकल रेटिंग प्रदान की गई है, जो उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचायक है।



प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

वेदांश ने यह उपलब्धि हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन एवं जूनियर फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए हासिल की। उन्होंने अपने मुकाबलों में वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों को भी कड़ी टक्कर दी, जिससे उनके खेल के प्रति गंभीरता और प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : रात्रि में घर घुसकर मारपीट करने वाले फरार 3 आरोपियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

परिवार और कोच का विशेष योगदान

वेदांश की सफलता के पीछे उनके माता-पिता एवं कोच देवेंद्र यादव श्रीमती जयंती यादव का मार्गदर्शन और स्वयं वेदांश की कड़ी मेहनत है। वेदांश के कोच ने बताया कि वे बहुत कम उम्र से ही शतरंज में विशेष रुचि ले रहे हैं और निरंतर अभ्यास के कारण उनका खेल लगातार निखर रहा है।

जिला शतरंज संघ ने दी बधाई

जिला शतरंज संघ, जांजगीर-चांपा ने वेदांश यादव को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी है। संघ के अध्यक्ष देवेंद्र राठौर सहित पदाधिकारियों ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है और आने वाले समय में युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

भविष्य की संभावनाएं

वेदांश की यह शुरुआत मात्र है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि उनका मार्गदर्शन और अभ्यास इसी तरह जारी रहा तो वे निकट भविष्य में नेशनल मास्टर, फिडे
मास्टर या इंटरनेशनल मास्टर जैसे खिताबों की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

error: Content is protected !!