जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा स्टेशन में कुतिया, बंदर के बच्चे को दूध पिलाती है. इस अनोखे वाकये का वीडियो सामने आया है और जानवरों के बीच इस अनोखे प्यार की खूब चर्चा लोगों में है.
दरअसल, अकलतरा स्टेशन में बंदर और उसका बच्चा है. स्टेशन में एक कुतिया भी है. एक ही जगह पर कुतिया और बंदर रह रहे हैं. यहां कुतिया के साथ बंदर का बच्चा भी रहता है तो कुतिया, बंदर के बच्चे को दुलारती है और दूध पिलाती है.
सबसे बड़ी बात यह है कि आज जहां लोग एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं करते, लोग आपस में हिंसक हो चुके हैं. ऐसे हालात में कुतिया द्वारा बंदर के बच्चे को दूध पिलाती है. जानवरों के बीच अपनेपन का यह अनोखा वीडियो, लोगों को बड़ा संदेश देने वाला है और लोग भी इस वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं.