JanjgirChampa Amazing Video : कुतिया पिलाती है बंदर के बच्चे को दूध, जानवरों के बीच अनोखे प्यार की खूब चर्चा, कुतिया के साथ रहता है बंदर का बच्चा…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा स्टेशन में कुतिया, बंदर के बच्चे को दूध पिलाती है. इस अनोखे वाकये का वीडियो सामने आया है और जानवरों के बीच इस अनोखे प्यार की खूब चर्चा लोगों में है.



दरअसल, अकलतरा स्टेशन में बंदर और उसका बच्चा है. स्टेशन में एक कुतिया भी है. एक ही जगह पर कुतिया और बंदर रह रहे हैं. यहां कुतिया के साथ बंदर का बच्चा भी रहता है तो कुतिया, बंदर के बच्चे को दुलारती है और दूध पिलाती है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

सबसे बड़ी बात यह है कि आज जहां लोग एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं करते, लोग आपस में हिंसक हो चुके हैं. ऐसे हालात में कुतिया द्वारा बंदर के बच्चे को दूध पिलाती है. जानवरों के बीच अपनेपन का यह अनोखा वीडियो, लोगों को बड़ा संदेश देने वाला है और लोग भी इस वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!