Korba Loot : दुकान में बैठी महिला से चेन स्नेचिंग, CCTV में घटना कैद, …इसी तरह की वारदात जांजगीर में भी हुई…

कोरबा. हरदीबाजार थाना क्षेत्र की रेलडबरी के पास दुकान में बैठी महिला से सामान लेने के बहाने चेन स्नेचिंग करके आरोपी फरार हो गया है. यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. महिला ने इसकी सूचना थाने में की है और पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है. लूट की वारदात जिस अंदाज में हुई है, उससे समझा जा सकता है कि बदमाशों में पुलिस का कितना खौफ है ?



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

दरअसल, शातिर बदमाश ने दुकान में बैठी महिला से सामान लेने के बहाने, उसके गले से चेन को झपट्टा मारकर लूट लिया है और मौके से फरार हो गया है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.

आपको बता दें, इसी तरह लूट की वारदात जांजगीर क्षेत्र के लछनपुर गांव में हुई है, जहां सरपंच के पिता के गले में पहले लॉकेट को छीनकर 2 बदमाश भागे हैं. वह भी दुकान में अकेला था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

error: Content is protected !!