सक्ती. सक्ती पुलिस ने छोटा हाथी वाहन और लोहे का नांगर की चोरी करने वाले 3 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिए हैं. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303(2), 61(2), 112(2), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किये गए छोटा हाथी वाहन और लोहे का नांगर को जब्त किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी, सक्ती के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, सक्ती के शिवम वर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को वह अपना छोटा हाथी वाहन को पीला महल के पास खड़ी किया था. दूसरे दिन आकर देखने पर वहां पर नहीं थी. अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी.
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी यश ठरवानी, अशोक देवांगन उर्फ पाकुदाउ और मनोज देवांगन से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि सकर्रा गांव से लोहे का नांगर को चोरी कर बेचने की योजना बनाई थी. सक्ती से छोटा हाथी वाहन चोरी करके सकर्रा से लोहे का नांगर को लोड करके सक्ती आ गए थे. पुलिस ने सक्ती से आरोपियों से लोहे का नांगर, छोटा हाथी वाहन को जब्त किया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.






