Janjgir Big News : अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत 3 लोगों की मौत, तीनों मामले में मर्ग कायम कर पुलिस कर रही जांच, …जानिए कहां-कहां हुई घटना

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर और नैला उपथाना क्षेत्र में 3 अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. जांजगीर के वार्ड 14 की महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं करमंदी गांव में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई और नैला में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान नहीं हुई है. तीनों मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : रायगढ़ जिले के किसानों को जिंदल ने कराया किसान स्कूल का भ्रमण, छत्तीसगढ़ के 36 भाजियों को देख गदगद हुए किसान

पुलिस के मुताबिक, जांजगीर के वार्ड 14 में खेमिन बाई, घर में अकेली रहती थी. उसने पानी भरने के बाद बोर को बंद किया तो करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. इसी तरह करमंदी गांव में तालाब में डूबने से युवक दिलहरण बिंझवार की मौत हो गई, वहीं नैला में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई है और उसकी पहचान नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!