जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर और नैला उपथाना क्षेत्र में 3 अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. जांजगीर के वार्ड 14 की महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं करमंदी गांव में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई और नैला में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान नहीं हुई है. तीनों मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, जांजगीर के वार्ड 14 में खेमिन बाई, घर में अकेली रहती थी. उसने पानी भरने के बाद बोर को बंद किया तो करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. इसी तरह करमंदी गांव में तालाब में डूबने से युवक दिलहरण बिंझवार की मौत हो गई, वहीं नैला में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई है और उसकी पहचान नहीं हुई है.