जांजगीर-चाम्पा. शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक को निलंबित किया, निलंबित प्रधानआठक का नाम लोकपाल बर्मन,
शासकीय प्रायमरी स्कूल का मामला, DEO ने प्रधान पाठक को निलंबित किया
जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के शासकीय प्रायमरी स्कूल के प्रधान पाठक को DEO ने निलंबित किया है. प्रधान पाठक का नाम लोकपाल बर्मन है. शराब पीकर प्रधान पाठक स्कूल पहुंचा था और इसका वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया गया था, फिर निलंबन की कार्रवाई की गई है.
दरअसल, अमोरा गांव के शासकीय प्रायमरी स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन, शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था और अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद, प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और आज तक प्रधान पाठक द्वारा विभाग को जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में प्रधान पाठक के अनुशासनहीनता को दर्शाता है. फिर DEO ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है.