कोरबा. कुसमुण्डा मार्ग पर ईमलीछापर के पास व्यापारी संघ के लोगों ने सांकेतिक रूप से अनोखा प्रदर्शन किया और सड़क पर भरे पानी से स्नान किया है. इस प्रदर्शन के बाद प्रशासन की नाकामी सामने आ गई है.
दरअसल, काफी लंबे समय से कुसमुण्डा से कोरबा मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. इधर, बारिश की वजह से सड़क की स्थिति और खराब हो चुकी है. इस कारण से कुसमुण्डा के व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है.
व्यवसायियों ने सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करते हुए सड़क में भरे बारिश के पानी से स्नान किया है और प्रशासन से सड़क को नहर घोषित करने की मांग की.