Champa Big Arrest : म्यूल अकाउंट मामले में बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, 1 करोड़ 62 लाख रुपये किए गए लेनदेन, 100 संदिग्ध खातों की हुई पहचान, चाम्पा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की चाम्पा पुलिस ने म्यूल अकाउंट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है और 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. म्यूल अकाउंट से 1 करोड़ 62 लाख का लेनदेन किया गया है. पुलिस की जांच में 100 संदिग्ध खाते की पहचान हुई है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध खातों को होल्ड करने की कार्रवाई की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : 30 वर्षीय महिला की जहर सेवन से हुई मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, नेगुहडीह गांव की रहने वाली थी महिला

दरअसल, चाम्पा के ICICI बैंक में म्यूल अकाउंट के माध्यय से बड़े स्तर पर लेनदेन किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ और 1 करोड़ 62 लाख के लेनदेन सामने आया. इस तरह चाम्पा पुलिस ने म्यूल अकाउंट चलाने वाले सक्ती जिले के 3 आरोपी पंकज खूंटे, बलराम यादव और हरीश यादव को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!