JanjgirChampa Protest : ग्रामीणों ने महिला सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन कर नवागढ़ जनपद कार्यालय का घेराव किया, विधायक ब्यास कश्यप भी रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के पीथमपुर गांव के ग्रामीणों ने महिला सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन कर जनपद कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों के समर्थन में विधायक ब्यास कश्यप भी पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया है और नारेबाजी की.



पीथमपुर गांव की महिला पंच ने बताया कि गांव की सरपंच कुछ भी काम नहीं कर रही है. बैठक में भी सही समय पर नहीं आती. सरपंच का गलत तरीके से व्यवहार रहता है. हस्ताक्षर कराने लेकर जाने पर उल्टा सीधा बात करती है. गांव में किसी भी प्रकार से विकास का काम नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

विधायक ब्यास कश्यप ने बताया कि पीथमपुर गांव की सरपंच निर्माण कार्य कराने में कोताही बरत रही है. सरपंच, सचिव, उपसरपंच के साथ मिलकर निर्माण काम को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरपंच दूसरे की हाथ की कठपुलती बन गई है. इसके वजह से कई चेक बाउंस हो गए हैं. जब तक काम काज नहीं होगा तो रुपये का आहरण कैसे होगा. उपसरपंच, पंचों ने कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत में शिकायत किया. कार्रवाई सरपंच के ऊपर होने थी, लेकिन सरपंच के ऊपर कार्रवाई ना करके सचिव को स्थानान्तरित कर दिया गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!