JanjgirChampa : आरोपी बाप-बेटे की गुंडागर्दी, पुलिस ने दोनों आरोपी का जुलूस निकाला, बदमाशों ने कहा, ‘गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है’, जेल से लौटते ही फिर की थी पिटाई, घटना CCTV में कैद, पुलिस ने दोनों बदमाश बाप-बेटे का पहले भी निकाला था जुलूस

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने सेमरा गांव में आरोपी बाप-बेटे का फिर जुलूस निकाला और बदमाशों से ‘गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है’ का नारा लगवाया. आरोपी कमलेश तिवारी और उसके बेटे दीपक तिवारी ने दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई कर दी. यह घटना में CCTV में कैद हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

3 दिन पहले इन दोनों बदमाशों ने दुकानदार के बेटे की पिटाई की थी. इसके बाद, पुलिस ने उस वक्त भी दोनों आरोपी का जुलूस निकाला था. फिर जमानत में जेल से आने के बाद दोनों आरोपी फिर मारपीट करने पहुंच गए. पुलिस ने आरोपियों के सख्त कार्रवाई की है और जुलूस निकाला है.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

error: Content is protected !!