जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने सेमरा गांव में आरोपी बाप-बेटे का फिर जुलूस निकाला और बदमाशों से ‘गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है’ का नारा लगवाया. आरोपी कमलेश तिवारी और उसके बेटे दीपक तिवारी ने दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई कर दी. यह घटना में CCTV में कैद हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
3 दिन पहले इन दोनों बदमाशों ने दुकानदार के बेटे की पिटाई की थी. इसके बाद, पुलिस ने उस वक्त भी दोनों आरोपी का जुलूस निकाला था. फिर जमानत में जेल से आने के बाद दोनों आरोपी फिर मारपीट करने पहुंच गए. पुलिस ने आरोपियों के सख्त कार्रवाई की है और जुलूस निकाला है.