Sakti News : जिले में सर्वसम्मति से जनपद पंचायत के जिलाध्यक्ष बने मालखरौदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष कवि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बने बंशीधर खांडे

सक्ती. जिले के रेस्ट हाउस में जिले के सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान संघ के संगठन का निर्वाचन के संबंध में चर्चा किया गया. जिसके बाद सर्वसम्मति से जनपद पंचायत के जिलाध्यक्ष के लिए मालखरौदा के जनपद पंचायत के अध्यक्ष कवि वर्मा और जिला उपाध्यक्ष के लिए सक्ती जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बंशीधर खांडे को बनाया गया. इस संगठनात्मक नियुक्ति से निश्चित ही जनपद पंचायत के कार्यशैली में कसावट के साथ-साथ विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

इस मौके पर जैजैपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा परदेशी खूंटे, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे. मौजूद लोगों ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया.

error: Content is protected !!