सक्ती. मालखरौदा के सद्भावना भवन में छत्तीसगढ़ राज्य को 25 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि में ‘रजत महोत्सव’ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी.
कार्यक्रम में विभिन्न प्रदर्शनी के साथ-साथ प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को सम्मान किया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रंगोली व नवजात शिशुओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी.