JanjgirChampa Big News : अकलतरा में किसान से 98 हजार रुपये की उठाईगिरी का मामला, मप्र के अनूपपुर से 2 आरोपी पकड़ाए, CCTV में कैद हुए थे बदमाश

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में किसान से 98 हजार रुपये की उठाईगिरी के मामले में पुलिस की टीम ने 2 बदमाशों को मप्र के अनूपपुर से पकड़ लिया है. उठाईगिरी के बाद बाइक से भागते 2 बदमाश, CCTV में कैद हुए थे. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो बदमाशों के मप्र के अनूपपुर के रहने वाले होने की बात सामने आई, फिर पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को अनूपपुर से पकड़ लिया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara FIR : खिसोरा गांव में बाप-बेटे ने मिलकर घर में घुसकर की मारपीट, सामान में भी की तोड़फोड़, दोनों बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल, बुधवार 3 सितंबर को फरहदा गांव का किसान ढोलनारायण पटेल, अकलतरा के सहकारी बैंक आया था और 98 हजार रुपये निकालकर बाइक से जा रहा था. रुपये को बाइक की डिक्की में रखा था. फिर वह अकलतरा की दुकान में चायपत्ती लेने रुका था. इसी दौरान कुछ मिनटों में डिक्की से 98 हजार रुपये को बदमाशों ने पार कर दिया था. उठाईगिरी की घटना CCTV में कैद हुई थी और बाइक से भागते 2 बदमाशों दिखे थे. इसके बाद, पुलिस ने दोनों बदमाशों को मप्र के अनूपपुर से दबोच लिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Wife Murder : चाकू मारकर पत्नी की हत्या, पति ने खुद की नस भी काटी, जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही तफ्तीश

error: Content is protected !!