कोरबा. रिसदी स्थित तालाब में नहाने गए पुलिसकर्मियों के 3 बच्चों की मौत हो गई. तीनों मृतक बच्चे युवराज सिंह, आकाश लकड़ा, प्रिंस जगत, पुलिस लाइन में परिजन के साथ रहते थे. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस विभाग में शोक का माहौल है.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच उपरांत डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और इस घटना को दुखद बताया है.