Janjgir Breaking News : शराब दुकान के पास 78 लाख रुपये की बड़ी लूट का मामला, बदमाशों के सुराग बताने वाले को 5 लाख रुपये का ईनाम, SP विजय पांडेय ने की घोषणा… पूरे मामले को जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के खोखरा गांव की शराब दुकान के पास 14 जनवरी 2025 यानी 8 महीने पहले हुई 78 लाख रुपये की बड़ी लूट और गॉर्ड के पैर में गोली मारने के मामले में बदमाशों का सुराग बताने वालों को SP विजय पांडेय ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.



वारदात के वक्त मौके पर पिस्टल दिखाते और बाइक से भागते 2 बदमाश, CCTV में कैद हुए थे. इसके बाद, पुलिस की अलग-अलग टीम गठित हुई थी और कई राज्य में बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम पहुंची थी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला था.

इसे भी पढ़े -  Champa Attack Arrest : धारदार हथियार से हमला कर हत्या का प्रयास, रायगढ़ से फरार आरोपी गिरफ्तार...

लूट की वारदात के कुछ दिनों बाद बदमाशों के सुराग देने पर बिलासपुर आईजी ने 30 हजार रुपये और SP ने 5 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की थी. हालांकि, तमाम कोशिश के बाद भी 8 महीनों में पुलिस के हाथ खाली है. ऐसे में SP विजय पांडेय ने बदमाशों का सुराग बताने वाले को अब 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है और इसके लिए पुलिस विभाग ने पोस्टर भी जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पुलिस की कार्रवाई के विरोध में नवागढ़ थाना का घेराव, प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था

SP विजय पांडेय ने बताया कि पुलिस की टीम, लूट के इस बड़े मामले की जांच में लगी हुई है और सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत बदमाशों के सुराग बताने वाले को 5 लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की गई है.

error: Content is protected !!