Akaltara FIR : खिसोरा गांव में बाप-बेटे ने मिलकर घर में घुसकर की मारपीट, सामान में भी की तोड़फोड़, दोनों बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में बाप-बेटे ने घर घुसकर मिलकर मारपीट की और सामान में भी तोड़फोड़ की है. पुलिस ने मामले में बाप-बेटे सुरुचि सुजान, खुशेन्द्र सुजान के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, खिसोरा गांव के दीपेंद्र सुजान ने बताया कि गांव के रहने वाले बाप-बेटे सुरुचि सुजान, खुशेन्द्र सुजान दोनों ने उसके घर अंदर घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. उसके भतीजे के साथ भी मारपीट कर घर के सामान को तोड़फोड़ की है. मारपीट की वजह से उसे 11 साल के भतीजे गेंदपाल बंजारे के दोनों पैर में चोट आई है. मामले में अकलतरा पुलिस ने दोनों बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!