जांजगीर-बलौदा. बलौदा के बिरगहनी गांव के खेत में किसान की सड़ी-गली लाश मिली है. 31 अगस्त को घर से खेत जाने किसान निकला था. खेत में आज शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा. सबसे बड़ा सवाल, अभी खेती कार्य चल रहा है तो शव को 6 दिनों में आखिर किसी ने क्यों नहीं देखा ? इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, किसान रामलाल जाटवर 31 अगस्त को घर से खेत जाने निकला था. बाद में जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला था. फिर परिजन ने बलौदा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.