जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर बेल्ट से पिटाई करने वाले आरोपी राकेश कर्ष को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी राकेश, तिलकनगर चांपा का रहने वाला है.
दरअसल, सिवनी गांव में गणेश विसर्जन किया जा रहा था और झांकी लेकर समिति के लोग निकले थे. फिर सिवनी मोड़ पर राकेश कर्ष पहुंचा और पीताम्बर बरेठ से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की. नहीं देने पर पहले गाली-गलौज की, फिर बेल्ट से उसने पीताम्बर की पिटाई कर दी. रिपोर्ट पर चाम्पा पुलिस ने आरोपी राकेश कर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.