जांजगीर-चाम्पा. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त 56 लाख रुपए से अधिक के अवैध मादक पदार्थ गांजा और नशीले टेबलेट को PIL कोटाडबरी चांपा के प्लांट की भट्ठी में जलाकर नष्टीकरण किया गया. इस दौरान SP विजय पांडेय मौजूद थे.
दरअसल, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मादक पदार्थो के नष्टीकरण पखवाड़ा के तहत अभियान चलाया गया है. इसी के तहत अवैध मादक पदार्थों और नशीले टेबलेट को नष्ट किया गया. इसके लिए चाम्पा के प्लांट की भट्ठी का उपयोग किया गया. जिले में इससे पहले मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया जा चुका है.