जांजगीर : हाल ही में निरीक्षक से DSP बनी है, जो ट्रांसफर पर जांजगीर-चांपा आई है. उन्हें पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय (IPS) ने CSP का चार्ज दिया है, जिसमें थाना जांजगीर, चौकी नैला, सायबर सेल, पुलिस कंट्रोल रूम नोडल एवं DSP श्रीमती कविता ठाकुर को IUCAW, बालक विरुद्ध अपराध अनुसंधान इकाई, महिला सेल, परिवार परामर्श व अजाक का नोडल SDOP प्रदीप कुमार सोरी अकलतरा मुख्यालय को उसके वर्तमान नोडल थाना अकलतरा, मुलमुला, बलौदा, चौकी पंतोरा के साथ-साथ थाना पामगढ़ नोडल का चार्ज दिया गया हैDSP जितेंद्र खूंटे के स्थानांतरण पर चले जाने से. वहीं अजाक्स का प्रभार डीएसपी सतरूपा तारम को दिया गया है.









