Malkharouda News : सेवा पखवाड़ा के तहत मालखरौदा में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया गया संदेश, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनके जयंती पर किया गया नमन, जपं अध्यक्ष, सरपंच सहित अन्य लोग रहे मौजूद

सक्ती. जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत मालखरौदा मंडल में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पंचायत भवन में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया गया. इसके अलावा सेवा पखवाड़ा के तहत मालखरौदा पंचायत परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. अपने आसपास को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सभी की है करके समझाइश दी गई. इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया और लोगों से अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.



इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

जनपद पंचायत जिलाध्यक्ष एवं मालखरौदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष कवि वर्मा ने कहा कि स्वच्छता और साफ सफाई किसी भी व्यक्ति को सिखाने की चीज नहीं है. लोगों को स्वयं ही इसके लिए जागरूक होना चाहिए और आसपास के लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह स्वच्छता अभियान चलाकर अपने आस-पास, गांव एवं पंचायत को स्वच्छ बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

इस मौके पर भाजपा मालखरौदा मण्डल अध्यक्ष जगदीश चंद्रा, मालखरौदा सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे.

error: Content is protected !!