JanjgirChampa Big Update : रेस्क्यू करते एनीकट में फंसी DDRF की बोट, बोट में सवार थे नगर सेना के 4 जवान, बाल-बाल बचे, रस्सी के सहारे ऊपर आए जवान, रेस्क्यू कार्य अभी रुका, हसदेव नदी में पानी का है तेज बहाव, एनीकट के पास युवती का शव दिखा…

हरीश साहू
जांजगीर-बलौदा. देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में बहे 2 युवक और 1 युवती का रेस्क्यू करते वक्त एनीकट में DDRF की बोट फंस गई. बोट में नगर सेना के 4 जवान सवार थे, जो रस्सी के सहारे ग्रामीणों की मदद से ऊपर आए. राहत की बात रही, कोई अनहोनी नहीं हुई और चारों जवान, बाल-बाल बचे हैं. इस तरह मौके पर अभी रेस्क्यू कार्य रुका हुआ है, क्योंकि इंजन डैमेज हो गया है और जांजगीर से नया इंजन आने के बाद रेस्क्यू शुरू होगा.



हसदेव नदी में पानी का तेज बहाव है और रोज बारिश के बाद हसदेव नदी में जलस्तर बढ़ा है. दूसरी ओर, एनीकट के पास युवती का शव दिखा और तेज बहाव में चाम्पा की ओर शव बह गया. युवती के शव को अब कुदरी बैराज से बरामद किया जाएगा. इसके लिए चाम्पा पुलिस को सूचना दी गई है. इधर, बिलासपुर से SDRF की टीम को भी बुलाया गया है और इनके पहुंचने के बाद रेस्क्यू में तेजी आएगी. फिलहाल, पंतोरा उपथाना की पुलिस मौके पर है और युवक-युवती के परिजन भी पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

दरअसल, बिलासपुर से 2 युवक, 2 युवती और अकलतरा के अर्जुनी गांव से 1 युवक, देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे और शनिवार की शाम के वक्त हसदेव नदी में नहा रहे थे, तभी पांचों युवक-युवती बह गए थे. यहां अर्जुनी गांव के 1 युवक लक्ष्मी शंकर और बिलासपुर की युवती मोनिका सिन्हा, किसी तरह हसदेव नदी के बहाव से बाहर निकले थी. इस दौरान ग्रामीणों ने मदद की थी, वहीं बिलासपुर के 2 युवक अंकुर कुशवाहा, आशीष भोई और 1 युवती रेखा ठाकुर, हसदेव नदी में डूब गए हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

DDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया था कि एनीकट के पास बोट जाकर फंस गई और इंजन डैमेज हो गया है. ऐसे में अभी रेस्क्यू बंद है. अब बिलासपुर से SDRF की टीम का इंतजार है.

error: Content is protected !!