Janjgir Crocodile : जांजगीर क्षेत्र के गांव के तालाब में दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत, रेस्क्यू के लिए कोटमीसोनार क्रोकोडाइल पार्क से पहुंची टीम…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के बनारी गांव के अमुर्री तालाब में मगरमच्छ दिखा है और लोगों में दहशत है. रेस्क्यू के लिए कोटमीसोनार क्रोकोडायल पार्क से टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन रेस्क्यू नहीं हो सका है. अब लोहे की बड़ी जाली मंगाई गई है.



इसके आधार पर बुधवार को सुबह फिर से रेस्क्यू किया जाएगा. रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी थी. फिलहाल, मगरमच्छ कहां से तालाब में आया, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन गांव के पास से नाला गुजरा है, वहां से इस मगरमच्छ के आने की सम्भावना है, क्योंकि पहली बार गांव के तालाब में मगरमच्छ देखा गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!