जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा नगर पालिका के 100 प्लेसमेंट कर्मचारियों को दीपावली में वेतन जारी नहीं होने पर अध्यक्ष दीप्ति रोहित सारथी ने अनशन की चेतावनी दी थी और अध्यक्ष ने आज अनशनन करने ज्ञापन दिया था. फिर अध्यक्ष की चेतावनी के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और 100 प्लेसमेंट कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया है.
अध्यक्ष की पहल से प्लेसमेंट कर्मचारियों की दीपावली अब अच्छे से मन सकेगी. चेतावनी के पहले, सीएमओ और प्लेसमेंट एजेंसी ने कोई पहल नहीं की थी. हालांकि, अध्यक्ष के अल्टीमेटम के बाद इनके हाथ-पाव फुले और आनन-फानन में वेतन जारी किया गया.