JanjgirChampa Accident Death : सोनसरी गांव के स्वागत गेट के पास बुलेट और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार 1 युवक की हुई मौत, 1 अन्य युवक को आई गंभीर चोट

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के सोनसरी गांव के स्वागत गेट के पास बुलेट और बाइक जोरदार भिड़ंत होने से बाइक सवार राघवेंद्र कश्यप की मौत हो गई है. बाइक में सवार एक अन्य युवक किरण कश्यप को गंभीर चोट आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. मुलमुला पुलिस ने ठोकर मारने वाले बुलेट चालक निखिल साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Navaratri : 15 सौ दीपों से जगमगाया तुर्रीधाम मंदिर परिसर, दीपावली पर भक्तों ने जलाए दीप, दिखा अद्भुत नजारा...

दरअसल, कोनारगढ़ गांव के दो युवक राघेवन्द्र कश्यप, किरण कश्यप दोनों काम से अकलतरा गए थे, वहां से वापस आते समय सोनसरी गांव के स्वागत गेट के पास पहुंचे थे कि नरियरा गांव का बुलेट सवार युवक निखिल साहू से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर की वजह से दोनों को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया, जहां निजी अस्पताल के डॉक्टर ने घायल राघवेंद्र कश्यप को मृत घोषित कर दिया. घायल 1 अन्य युवक किरण कश्यप का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!